जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन रविवार को उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नमन अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने झांसी रेंज के पुरुष उपमहादित्य पुलिस उप महानिदेशक केशव कुमार से मुलाकात की इस दौरान व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई।
मंडल मुख्यालय झांसी में उद्योग व्यापार मंडल कालपी के अध्यक्ष नमन अग्रवाल उपाध्यक्ष अमित गुप्ता कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता ने कार्यालय में रेंज डीआईजी केशव कुमार चौधरी के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान कालपी के व्यापारियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक के समक्ष गत दिनों कोच में सर्राफा व्यवसाई के साथ हुये लूट कांड के बारे में चर्चा की गई। तथा सर्राफा व्यापारी की लूटकांड का जल्द खुलासा करके बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। भेंट के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने व्यापारियों की सुरक्षा तथा विभिन्न समस्याओं के विषय में विस्तृत बातचीत हुई। डीआईजी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की सुरक्षा की जायेगी।साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को पुलिस प्रशासन के द्वारा प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |