पेंशनर्स/सेवानिवृत कार्मिकों एवं उनके आश्रितों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य

37

कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत कैशलैस कार्ड बनेगें-डा. एन. डी. शर्मा

अमित गुप्ता
उरई जालौन

उरई (जालौन)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. डी. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप प्रदेश सरकार के अधीन सभी पेंशनर्स/सेवानिवृत कार्मिकों एवं उनके आश्रितों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत कैशलैस कार्ड बनाया जाना है, जिसके माध्यम से प्रदेश के किसी भी सूचीबद्ध प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों में पांच लाख रूपए तक की कैशलेस उपचार की सुविधा प्रति वर्ष प्रति परिवार प्राप्त की जा सकती है। कैशलेस हेल्थ कार्ड के माध्यम से उपचार कराने में इलाज के दौरान पहले अपने रूपए नहीं खर्च करने होते हैं और चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए आवेदन एवं अन्य प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों से भी बचा जा सकता है, साथ ही बार बार विभागों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ते हैं।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने सभी पेंशनर्स,
सेवानिवृत कार्मिकों एवं उनके आश्रितों का कैशलेस कार्ड बनाने के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान के तहत कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर विश्राम कक्ष, कोषाधिकारी कार्यालय में शिविर लगाया जा रहा है, जिसमे सभी पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को पंजीकरण करने के बाद कैशलेस कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे सूचीबद्ध चिकित्सालय में उपचार के दौरान उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
आगामी 26 एवं 27 मई को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषाधिकारी कार्यालय में पेंशनर्स के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद में शेष बचे हुए समस्त पेंशनर्स/सेवानिवृत सरकारी कार्मिकों सहित उनके आश्रितों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस हेल्थ स्कीम के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है। कैशलेस कार्ड बनने के बाद लाभार्थी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध प्रदेश के किसी भी निजी व राजकीय चिकित्सालयों के अतिरिक्त लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई एवं केजीएमयू जैसे संस्थानों में भी अपना उपचार निःशुल्क करवा सकते हैं, और वे चिकित्सा प्रतिपूर्ति के आवेदन एवं अन्य समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में पेंशनर्स अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य लाएं- अपना आधार कार्ड, सभी अश्रितो का आधार कार्ड, मोबाइल ओटीपी के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर, सभी आश्रितों का फोटो, पीपीओ नंबर, बैंक खाता संख्या विवरण, जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि।
मुख्य कोषाधिकारी आनंद सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एन डी शर्मा ने समस्त पेंशनर्स/सेवानिवृत सरकारी कार्मिकों को इस विशेष अभियान में स्वयं उपस्थित होकर अपना कैशलेस हेल्थ कार्ड अवश्य बनवा लेने हेतु अनुरोध किया है, जिससे आवश्यकता अनुसार इसका प्रयोग चिकित्सा सुविधा निःशुल्क प्राप्त करने में किया जा सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now