डीएम एसपी की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में 11 मामले प्रस्तुत,2का मौके पर हुआ निस्तारण

34

अमित गुप्ता
कालपी जालौन

कालपी(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की मौजूदगी तथा जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 11 मामले प्रस्तुत किए गए। जिसमें दो मामलों को मौके पर निस्तारण कर दिये गये। डीएम ने अन्य मामलों को निपटाने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें को मौके पर भेजा है।

शनिवार को कोतवाली परिसर में में पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस में राजस्व सम्बन्धित मामलो को लेकर सबसे ज्यादा शिकायते प्रस्तुत की गई है। सीताराम गुप्ता निवासी मोहल्ला रामगंज में सन 2012 के कागज के उधारी की रकम न देने पर व्यापारी की शिकायत की। कल्लू पुत्र दुर्गा प्रसाद के द्वारा मौज सुल्तानपुर रास्ता की जमीन में विपक्षी द्वारा आक्रमण से खाली करने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।लाल सिंह पुत्र बैजनाथ द्वारा खेत के विवाद की शिकायत की। सायरा ने शिकायत प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमारे मोहल्ला मिर्जा मंडी में पेयजल की आपूर्त नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला को तत्काल मोहल्ले में पानी के टैंकर पहुंचने के निर्देश दिए। अजीज ने मुहल्ला तरीबुलदा की जमीन का मामला प्रस्तुत किया। सगीर, पप्पू ने मुहल्ला दमदमा स्थित आवास को लेकर विपक्षियों की शिकायत की है। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह को राजस्व संबंधी मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देश दिए गए।

प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि समाधान दिवस में प्रस्तुत 11 शिकायतों में से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है अन्य दो मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के निर्माण लिपिक सरफराज खान,
उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, जितेंद्र सिंह, विवेक कुमार, उपेंद्र कुमार शुक्ला, सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, आकाश सैनी, अभिषेक यादव, विभा, प्रशांत गौतम, हरगोविंद, मोनू, रवि कुमार संजय के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने थाना दिवस में प्रस्तुत शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करके जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now