अमित गुप्ता
कदौरा/जालौन
कदौरा/जालौन।कस्बे में स्थित स्व गफूर खां महाविद्यालय शिक्षा के साथ साथ छात्र छात्राओं के लिये उच्च व्यवस्थाओं को लेकर के सक्रिय रहता है जिसके चलते महाविद्यालय द्वारा क्षेत्र के सभी छात्र छात्राओं के भविष्य को बेहतर बनाने के लिये एम ए, एम एस सी,आदि की सुविधा कराई जा रही है
गौरतलब है कि कस्बा स्तिथ स्व गफूर खान महाविद्यालय में प्रबंधक याकूब खान,प्रबंध समिति के सदस्य रुआब खान,प्राचार्य डॉ बलराम सिंह पाल,आदि के मौजूदगी में प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया दैनिक जागरण से चर्चा के दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक मो याकूब खान ने जानकारी देते हुये बताया कि बर्ष 2009 में महाविद्यालय में बीएससी,व बी कॉम,की मान्यता प्राप्त की तथा बर्ष 2015 में बी एड, पाठयक्रम संचालित होने लगा ततपश्चात परासनात्मक से वंचित छात्र छात्राओं हेतु महाविद्यालय परिवार के अथक प्रयास से इस बर्ष महाविद्यालय को उ,प्र,शाशन व बुंदेलखंड ने एम ए, हिंदी,समाजशास्त्र,राजनीतिक शास्त्र,तथा एम एस सी,रसायन विज्ञान जंतुविज्ञान,वनस्पति विज्ञान,की सम्बद्धता प्रदान की गई है उन्होंने आगे बताया कि कदौरा क्षेत्र के अलावा छात्र छात्राओं को बड़े बड़े शहरों जाने की बजाह इस महाविद्यालय शिक्षा प्राप्त होगी,आगामी बर्षो में महाविद्यालय में शिक्षा का स्तर और भी बढ़ेगा जिसमे फार्मेसी भी शामिल होगी,डीफार्मा,बी फार्मा,एएनएम, जीएनएम,बीएससी नर्सिंग की शिक्षा गरीब असहाय व पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं के लिउ विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
इस दौरान,मो याकूब खान,रुआब खान,बलराम सिंह पाल,मो जियाउद्दीन, बिट्टू,आदि स्टाप मैजूद रहा।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |