संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान
भिवाड़ी विवेकानंद मैमोरियल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढी बावल के सत्र 2024 – 25 के विज्ञान एवं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में 19 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया| जिसमें विज्ञान वर्ग में अंजली पुत्री संजय कुमार निवासी ग्राम कतोपुर ने 95.20 प्रतिशत, शिवानी पुत्री सोहन सिंह निवासी ग्राम बूढी बावल ने 92.60 प्रतिशत, मयंक यादव पुत्री राकेश यादव निवासी ग्राम मीरपुर ने 92.40 प्रतिशत, दक्ष कुमार यादव पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम ढालियावास (रेवाड़ी) ने 92.00 प्रतिशत, वर्तिका राव पुत्री विजयपाल यादव निवासी ग्राम सिलपटा ने 91.80 प्रतिशत, लक्षिता शर्मा पुत्री दिनेश शर्मा निवासी ग्राम कायमपुर जौखावास ने 91.60 प्रतिशत, जानवी यादव पुत्री दिनेश कुमार निवासी ग्राम धामावास ने 91.60 प्रतिशत , तंजील गौहर पुत्र सैयद शकील अहमद निवासी ग्राम खुशखेडा ने 91.40 प्रतिशत, कोमल पुत्री हरकेश यादव निवासी ग्राम कतोपुर ने 91.40 प्रतिशत, प्रीत कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम बूढी बावल ने 91 प्रतिशत, वसीम पुत्र मुनशरीफ खान निवासी भौंकर ने 91 प्रतिशत, मन्नू पुत्री सतीश कुमार निवासी ग्राम बूढी बावल ने 90.60 प्रतिशत, दिव्या पुत्री संजय कुमार निवासी ग्राम उजौली ने 90.40 प्रतिशत, सोनम पुत्री नरेश कुमार निवासी ग्राम – भौंकर ने 90.40 प्रतिशत, तुषार यादव पुत्र अमित कुमार निवासी ग्राम नसोपुर ने 90.20 प्रतिशत, आरती यादव पुत्री रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम राबड़का ने 90.20 प्रतिशत, अंतिम पुत्री सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम उजौली ने 90 प्रतिशत तथा कला वर्ग में कोमल कुमारी पुत्री उम्मेद निवासी ग्राम आकौली ने 91.20 प्रतिशत व ख़ुशी पुत्री संदीप शर्मा निवासी ग्राम राबड़का ने 90.80 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया तथा अपनी व अपने अध्यापकों की मेहनत सार्थक की | प्रधानाचार्य रूपचंद यादव ने सभी को शुभकामनायें दी तथा विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया|
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |