संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान
भिवाड़ी. न्यू टैगोर उच्च माध्यमिक विद्यालय बूढी बावल के विद्यार्थियों ने विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में बाजी मारी। जिसमें 16 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। जिसमे जतिन पुत्र विजय सिंह निवासी बूढी बावल ने 97.40 प्रतिशत अंक, मन्नू कुमार पुत्र चन्द्र शेखर सहाय निवासी मटला ने 97.20 प्रतिशत अंक, अंशु पुत्री धर्मवीर निवासी भामूवास ने 96.40 प्रतिशत अंक, अंकुर कुमार पुत्र लाल चंद निवासी माटीला ने 95.20 प्रतिशत अंक, भाविका पुत्री सुभाष चन्द निवासी बनवीरपुर ने 94.40 प्रतिशत अंक, रमन पुत्री हरपाल सिंह निवासी बूढी बावल ने 94 प्रतिशत अंक,सोनम पुत्री करण सिंह निवासी खुशखेड़ा ने 93,20 प्रतिशत अंक, नवीन यादव पुत्र रामलाल निवासी शीथल ने 93 प्रतिशत अंक ,तुषार पुत्र नरदेव निवासी भौंकर ने 92,40 प्रतिशत अंक, अमन कुमार पुत्र नितेश कुमार निवास मीठीयावास ने 92,40 प्रतिशत अंक,ज्योति पुत्री दीपक कुमार निवासी जाटूवास 92,20 प्रतिशत अंक, महेश कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी टपूकड़ा ने 92,20 प्रतिशत अंक,पियूष पुत्र राकेश कुमार निवासी वीरानवास ने 91,80 प्रतिशत अंक, कोमल पुत्री जसवंत सिंह निवासी लालपुर ने 91,00 प्रतिशत अंक, कोमल पुत्री अनुप कुमार निवासी तातारपुर ने 90.40 प्रतिशत अंक, दिव्या पुत्री जितेन्द्र निवासी खानपुर ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य जगदीश यादव ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |