राजधोकी गांव में बाबा जोतराम के पांच धुनों पर चल रही है 31 दिन की अग्नि तपस्या

20

संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान

तिजारा के निकटवर्ती गांव राजधोकी में पिछले 3 वर्षों से लगातार ज्येष्ठ माह में बाबा जोतराम के परम भक्त लीलाराम जी पंच धुनों के मध्य बैठकर क्षेत्र में देश की खुशहाली, शांति और अच्छी वर्षा होने की कामना को लेकर बाबा जोतराम की 31 दिन की अग्नि तपस्या कर रहे हैं। आज तपस्या में बैठे हुए करीब 7 दिन हो चुके हैं, ऐसे मौसम में जबकि सामान्य तापमान दिन में 44 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक ऊपर जा रहा है, लोग अपने घरों में बैठकर कूलर, पंखे और ए सी का आनंद ले रहे हैं, वहीं बाबा जोतराम के अनन्य भक्त लीला राम जी स्वयं भी कई सामाजिक बुराइयों से ग्रसित थे, लेकिन बाबा जोतराम की शरण में जाने के बाद उन्होंने इस सामाजिक बुराई को त्याग दिया, और अब क्षेत्र में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। भगत लीलाराम जी ने क्षेत्र के विभिन्न नशा करने वाले व्यक्तियों जैसे शराब, गांजा आदि तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों लकवा, आज से जले हुए का थायराइड कैंसर एवं अन्य सभी प्रकार की बीमारियों का अपने धुनों पर बैठकर उनके दुखों का निवारण कर रहे हैं। आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों सहित दूर तक के यात्री अब बाबा जोतराम जी के राजधोकी स्थित भगत लीलाराम के धुनों पर पधार रहे हैं। इस अवसर पर सतवीर, रवि, रतिराम, जितेंद्र जी मुंडावर, विक्रम, सचिन रेवाड़ी, सोम जांगड़ा चरखी दादरी, सविता, राजेश, नरेश शाहबाद, सुमन देवी हिंगवाहेड़ा, पंकज सुरावास सुरेंद्र तिजारा, रामफूल हिंगवाड़ा, कृष्णा देवी तिजारा, संतोष देवी, किरण देवी, सहित सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now