संध्या, प्रेमा, ब्रह्मा, प्रेमकुमारी ने पानी की आपूर्ति शुरू
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन कदौरा विकासखंड के ग्राम जयसुखपुर में जल जीवन मिशन के तहत आज से पानी की आपूर्ति शुरू की गई। ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति , जल परीक्षण से जुड़ी महिलाओं विमला, संध्या, ब्रह्मा,प्रेमकुमारी , प्रेमा आदि ने संयुक्त रूप से भगवान शिव का पूजन का पूजन किया और पानी की आपूर्ति शुरू की। इस दौरान बृजगोपाल कंट्रक्शन कंपनी की पीएम हृदेश त्यागी, मनीष पाल, मनोज यादव, यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस दौरान विमला, प्रेमकुमारी, प्रेमा, रामसखी आदि ने बताया कि पानी मिलने की बेहद खुशी है। पहले उन्हें पीने के पानी के लिए हर महीने सौ से तीन सौ रुपए खर्च करने होते थे। अब इसकी बचत होगी। वहीं समय से पानी मिलेगा।महिलाओं ने किया टंकी का पूजन अधिकारियों का जताया आभार जयसुखपुर ग्राम की महिलाओं ने पानी मिलने की खुशी में मंदिर में जाकर जल चढाया , घंटों की गूंज गूंजी, लोगों को प्रसाद बांटा, टंकी , टेप कनेक्शनों का पूजा की और पानी मिलने की खुशी जताई। वहीं जिला अधिकारी जालौन, एडीएम (नमामि गंगे)स अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण सहित अन्य अधिकारियों का आभार जताया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |