अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह का स्थानान्तरण पर आयोजित की गयी विदाई समारोह

34

सोनभद्र। रविवार को जनपद सोनभद्र में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह का स्थानान्तरण अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर होने पर रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क जनपद सोनभद्र में विदाई समारोह आयोजित किया। इस दौरान फूलमाला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य के लिये उन्हे शुभकामनायें दी गयी। समारोह में उपस्थित अधिकारीगण द्वारा जनपद में नियुक्ति के दौरान कालू सिंह द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किये गये सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा उन्हे स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सोनभद्र सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now