संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान
राजस्थान।दिनांक 01 मई 2025 को थाना तिजारा पर गौतस्करी के प्रकरण संख्या 333/2024 धारा 5,8 आरबीए एक्ट पुलिश थाना तिजारा में वांछित मुलजिम साजिद पुत्र अजमेरी जाति मेव उम्र 27 साल निवासी थौंस थाना जैरोली जिला खैरथल तिजारा राज. जो पिछले 1 साल से फरार चल रहा था दिनांक 01.05.2025 को जेरिय मुखबीर खास सुचना मिली की प्रकरण में वांछित मुलजिम साजिद कही जाने की फिराक में शंकर गढ आश्रम तिजारा के सामने खडा आदि सुचना पर थानाधिकारी महेन्द्र यादव उप नि. द्वारा टीम गठित कर हैड कानि जगपाल नं. 170 के नेतृत्व में रवाना किया गया । हैड कानि ने मय हमराही जाप्ता की मदद से मुलजिम को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया । बाद अनुसंधान जैसी भिजवाया गया ।
• गिरफ्तारशूदा मुलजिम का विवरण :-
साजिद पुत्र अजमेरी जाति मेव उम्र 27 साल निवासी थौंस थाना जैरोली जिला खैरथल तिजारा राज.
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |