संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान
खैरथल -तिजारा, 5 मईl माननीय राज्यपाल राजस्थान श्री हरिभाऊ बागड़े की अध्यक्षता में 6 मई 2025 को रिको गेस्ट हाउस भिवाड़ी में जिले की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने माननीय राज्यपाल के दौरे की तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के प्रत्यावर्तन / निष्कासन के लिए भिवाड़ी पुलिस का विशेष अभियान राजस्थान सरकार एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रतिबंधित बांग्लादेशी नागरिकों के प्रत्यावर्तन / निष्कासन अभियान के तहत पुलिस जिला भिवाड़ी की त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही । अभियान के तहत जिला स्तर पर सघनता से सर्च अभियान चलाया जाकर 25 पुरूष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चों सहित कुल 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को किया दस्तयाब । सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी (आई.पी.एस) पुलिस अधीक्षक महोदया जिला भिवाड़ी के आदेशानुसार एवं श्री अतुल साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी के निर्देशन में श्री कैलाश चौधरी वृताधिकारी वृत भिवाड़ी व श्री शिवराजसिंह वृताधिकारी वृत तिजारा के सुपरविजन में पुलिस जिला भिवाड़ी द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिबंधित बांग्लादेशी नागरिकों के प्रत्यावर्तन / निष्कासन अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुयें थाना भिवाड़ी, थाना भिवाडी फैज तृतीय, थाना चौपानकी, थाना खुशखेडा, थाना टपुकडा के औद्योगिक क्षेत्रों व थाना तिजारा, थाना शेखपुर अहीर, थाना जैराली के क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुयें सघनता से सर्च अभियान चलाया जाकर पुलिस के खुफिया तंत्र / मुखबीर की सुचना के आधार पर जिला भिवाड़ी में अलग-अलग स्थानों दबीश दी जाकर बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से रह रहे 25 पुरूष, 24 महिलाएं एवं 11 बच्चों सहित कुल 60 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को दस्तयाब किया गया।अपील:- जिला भिवाड़ी के समस्त व्यवसायिक संगठनों एंव स्थानिय नागरिकों से अपील है की अपने अधीन कार्यरत समस्त व्यक्तियों एवं किरायेदारो का पुलिस सत्यापन जरुर करावें। बिना सत्यापन किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कार्य पर नहीं रखें। और ना ही किराये पर मकान देवें।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |