संवाददाता मुकेश कुमार राजस्थान
राजस्थान तिजारा में सार्वजनिक श्री हनुमान जी महाराज के प्रांगण में आज भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मधुसूदन शर्मा, योगेश मिश्रा, पूर्व प्रधान विनय व्यास, रामकिशोर शर्मा, आभा बहन जी, पंडित बेगराज शर्मा आदि ने भगवान परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर श्री परशुराम भवन निर्माण के लिए भामाशाह राजेंद्र प्रसाद ओझा ने भूमि दान की, जिसका सुबह भूमि पूजन कर भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई। कार्यक्रम में समाज के सभी प्रतिभावान बच्चों को शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सबसे पहले तो एक दूसरे की टांग खींचाई बंद करनी पड़ेगी, साथ ही समाज में हर व्यक्ति को जिनको सहायता की आवश्यकता है उसको साथ देने के लिए सहयोग प्रदान करें, और समाज में व्याप्त कोई भी बुराई है उसका त्याग करना पड़ेगा। इस अवसर पर सैनी स्कूल तिजारा के प्रधानाचार्य सुभाष सैनी द्वारा ठंडाई की व्यवस्था की गई, वहीं परशुराम भवन निर्माण के लिए एडवोकेट पुरुषोत्तम सैनी ने 51000 देने की घोषणा की। देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था समाज द्वारा की गई थी। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एचडी शर्मा के प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा उर्फ गोल्डी, महावीर प्रसाद शर्मा, गिर्राज गौड़, गोपाल शर्मा, पुष्पेंद्र गौतम, राजेश कौशिक, एडवोकेट शशिकांत गौतम, निशु भारद्वाज, सतीश शर्मा, दिनेश शर्मा, मनीष शर्मा, देवी शर्मा, नरेश शर्मा, पवन शर्मा, गटरू, अशोक शर्मा माइक वाले, कालूराम शर्मा पार्षद सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शानदार तथा रंगारंग प्रस्तुति दी गई, वहीं मंच संचालन मनीष शर्मा ने किया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |