मंडोर कृषि मंडी में मजदूर दिवस मनाया गया

41

प्रदीप सोनी संवाददाता जोधपुर

जोधपुर ।आज मंडोर कृषि मंडी में मजदूर दिवस मनाया गया जिसमें मजदूरों के हितों के लिए निर्णायक निर्णय लिए गए जिसमें विशेष अतिथि श्रीमान राजेंद्र सिंह जी सोलंकी पूर्व पशुधन विकास बोर्ड मंत्री जयपुर श्रीमान राम सिंह जी सिसोदिया सेक्रेटरी राजमाता विजय राजेश सिंधिया कृषि उपज मंडी राजेंद्र शाह परिहार अध्यक्ष खाद्य पदार्थ व्यापार संघ धर्मेंद्र शाह भंडारी सचिव खाद्य पदार्थ व्यापार संघ राजमाता राज्य विजय सिंधिया कृषि उपज मंडी मंडोर जोधपुर एवं हाजी अब्दुल शकूर गोरी अध्यक्ष लोडिंग टैक्सी मिनी ट्रक कोऑपरेटिव की अध्यक्षता में आज दिनांक 15 को यह आयोजन किया गया राजस्थान सरकार की योजनाएं जो मजदूरों के लिए बनी है उनको खुलकर मजदूरों के सामने बताया गया और उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया आयोजन को सफल बनाने में सभी मजदूर साथियों का योगदान रहा सौजन्य से राजमाता विजय राज कृषि मंडी मंडोर मंडी मजदूर संघ जोधपुर हाजी अब्दुल शकूर गोरी बेल ठेला लोडिंग टैक्सी मिनी ट्रक कोऑपरेटिव अध्यक्ष सहायक कर्ता बबलू खान।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now