संवाददाता निजाम खान बरेली
बरेली आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को जनपद की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक बरेली रेंज बरेली द्वारा थाना आंवला क्षेत्र में मनौना धाम पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। मनौना धाम एक प्रसिद्धि धार्मिक स्थल है जहाँ देश भर से श्रद्धालु अत्यधिक संख्या में पहुँचते हैं। श्रद्धालुओं के दर्शन सुगम बनाने तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रभावी पुलिस प्रबन्ध किए जाने की अत्यधिक आवश्यकता थी । इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली द्वारा माह अगस्त, वर्ष 2024 में पुलिस चौकी के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया था। मनौना धाम के महंत श्री ओमेन्द्र चौहान तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई । इस दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी , अपर पुलिस अधीक्षक यातायात , उपजिलाधिकारी आंवला , क्षेत्राधिकारी आंवला तथा प्रभारी निरीक्षक आंवला पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |
































