सवांददाता-(परभणी)
ओमप्रकाश शर्मा
महाराष्ट्र/परभणी ।यहां के पुलिस पेट्रोल पंप पर ड्यूटी के दौरान आर्थिक अनियमितता करते हुए श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक ने 37 लाख 94 हजार 511 रुपये की सरकारी राशि का अपहार किया। इस मामले में 19 अप्रैल को नालनपेठ पुलिस थाने में संबंधित पुलिस उपनिरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अब आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया है। पुलिस कल्याण विभाग के सहायक पुलिस निरीक्षक बालाजी टोकेवाड ने शिकायत दर्ज करवाई है।मई 2023 से दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान पुलिस पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर रहते हुए श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम सदाशिव वाघमारे ने उन्हें सौंपे गए कार्य को सही तरीके से नहीं किया। उपनिरीक्षक वाघमारे ने पेट्रोल पंप, परभणी के कार्य में लापरवाही बरती और आर्थिक अनियमितताओं को छुपाने के लिए बिक्री रजिस्टर पर फर्जी दस्तावेज बनाए। साथ ही गबन के लिए बनावट करते हुए कुल 37 लाख 94 हजार 511 रुपये की सरकारी राशि का अपहरण किया।इस मामले में पुलिस उपनिरीक्षक तुकाराम वाघमारे पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक शिवराज जामने कर रहे हैं।
पिछले कई महीनों से पेट्रोल पंप बंद
शहर के शनिवार बाजार रोड पर स्थित पुलिस मुख्यालय के गेट पर कुछ वर्ष पहले पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस पेट्रोल पंप बनाया गया था। इस कारण यह पंप अक्सर बंद ही रहता है। पिछले कई महीनों से यह पंप पूरी तरह बंद है। इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। अब यह सामने आया है कि इस पंप पर बड़े पैमाने पर आर्थिक अनियमितताएं हुई हैं।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |