चोपन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया ग्राम स्थित रेणुका पुल पर अल सुबह लगभग सात बजे बालू लेकर जा रही टीपर की चपेट में आने से एक बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके में पहुंची पीआरबी ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहां पर चिकित्सक ने एक की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया तथा दूसरे का इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद वाहन चालक वाहन खड़ी कर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र के रहने वाले सभी बाइक सवार एक ही बाइक पर सवार होकर ओबरा काम करने जा रहे थे कि अचानक सिंदूरिया स्थित रेणुका पुल पर टीपर की चपेट में आ गए जिसकी वजह से जुगैल थाना क्षेत्र के निवासी इंद्रजीत उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र लालाजी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएससी चोपन इलाज के लिए लाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों की गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था जिसमें जुगैल का रहने वाला रिंकू वर्ष लगभग 35 वर्ष का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया और वहीं दूसरा जुगैल थाना क्षेत्र के बालियादार के रहने वाले चंद्रशेखर उम्र लगभग 55 वर्ष दुर्घटना में बाल बाल बच गया जिन्हें हल्की छोटे आई है ।खबर लिखे जाने तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज जारी है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |