सोनभद्र ओबरा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडे के कुशल निर्देशन में प्रभारी नि0 ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 धर्म नारायण भार्गव हे0का0 सत्य प्रकाश मौर्या थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के द्वारा दिनांक 25/ 26/ 11/ 2024 की रात्रि समय करीब 23.10बजे थाना ओबरा क्षेत्रान्तर्गत खारतीय तिराहा के पास से एक व्यक्ति विशाल राम पुत्र उदय राम निवासी 3WB1 बगल में झोपड़ी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र स्थाई पता ग्राम टंडवा थाना गढ़वा झारखंड के पास से 650 ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार किया। जिसको थाना स्थानी पर लाकर मु0अ0सं0- 165/ 24 धारा 08/20NDPS Act पंजीकृत किया गया गिरफ्तार सुधा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |