ओबरा सोनभद्र । पूज्य राजन जी महाराज की आगामी नौ दिवसीय श्री राम कथा हेतु कथास्थल आरती चित्र मंदिर प्रांगण निकट आकाशवाणी ओबरा, पर प्रशासन के साथ “श्री राम कथा सेवा समिति” की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें उप जिलाधिकारी विवेक कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी डॉ हर्ष पांडेय, एसएचओ राजेश कुमार सिंह , ईओ मधुसूदन जायसवाल ओबरा नगर पंचायत और अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण पासवान तथा समिति के पदाधिकारी और सदस्य सम्मिलित हुए। इस बैठक में कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर आपस में चर्चा और सुझाव साझा किए गए। महत्त्वपूर्ण बिंदु जैसे कि कथा स्थल मार्ग, भक्तों का आवागमन, वाहन पार्किंग, प्रवेश- निकास द्वार, वीआईपी प्रवेश, वॉलिंटियर्स ,शौचालय, जल और आपातकाल प्रबंधन पर चर्चा की गई। प्रशासन द्वारा स्वयं प्रत्येक स्थान का पहुंच कर निरीक्षण किया गया ।अपेक्षित आपसी समन्वय और योजना पर निर्देश दिए गए। चार पहिया वाहनों की पार्किंग निकट के प्राइमरी स्कूल के मैदान में निश्चित की गई है। कथा के समय भीड़ प्रबंधन हेतु कथा स्थल जाने वाले कुछ मार्ग अस्थाई रूप से बंद होंगे । दुर्गा पूजा, नवरात्रि रामलीला और विजयादशमी आदि त्यौहारों के दृष्टिगत आवागम में आम जनमानस को असुविधा ना हो इस बात की भी चर्चा हुई। प्रशासन के द्वारा हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ। नगर पंचायत ओबरा द्वारा साफ- सफाई , प्रकाश व्यवस्था, स्वचालित शौचालय , पानी टैंकर आदि का आश्वासन दिया गया। समिति की तरफ से संयोजक देवेंद्र केशरी ,अध्यक्ष दीनदयाल केशरी , राजीव वैश्य, धुरंधर शर्मा,वीरेंद्र श्रीवास्तव, रमेश सिंह यादव ,पुष्पराज पाण्डेय ,कमलेश्वर केशरी, विकास सिंह , विवेक कुमार मालवीय ,जयशंकर भारद्वाज, राकेश मिश्रा, अजय तिवारी , अशोक सिंह , कृष्णा केसरी, समीर माली ,अरविंद सोनी, बैठक में उपस्थित रहे।
जय श्री राम के उद्घोष 🚩के साथ बैठक पूर्ण हुई।।।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |