थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा शान्ति भंग की धार- 170,126,135 बीएनएसएस में 09 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

116

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा० श्री अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों व वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु तथा अराजक तत्वो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय महोदय श्री कालू सिहं व श्री हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी महोदय ओबरा के कुशल निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व मे उ0नि0 रामसिंह यादव व उ0नि0 धर्मनाथ सिंह मय हमरहा मु०आ० शम्भूनाथ, थाना ओबरा सोनभद्र, मु०आ० आशीष वर्मा, थाना ओबरा सोनभद्र, मु०आ० विजय यादव थाना ओबरा सोनभद्र, मु०आ० निरज राय, थाना ओबरा सोनभद्र, का0 अरविन्द कुमार थाना ओबरा सोनभद्र के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकरण में शान्ति भंग की सम्भावना के दृष्टिगत अन्तर्गत धारा 170,126,135 बी.एन.एस.एस. में अभियुक्तगण 1- शिवचरन पुत्र स्व० रामनन्दन उम्र 42 वर्ष 2. रामरुप पुत्र स्व०राम नन्दन उम्र 38 वर्ष, 3. ओमकार पुत्र स्व0 राम नन्दन उम्र 29 वर्ष निवासीगण खैरटिया थाना ओबरा जपनपद सोनभद्र व, 4. रविशंकर पुत्र चतुर्गुन उम्र 45 वर्ष, 5. राजेन्द्र पुत्र राम कुमार उम्र 40 वर्ष, 6. सुरेन्द्र पुत्र गुलाब उम्र 26 निवासीगण खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनद्र ।, 7- शिवा पुत्र प्रभु उम्र 25 वर्ष, 8. शनि पुत्र प्रभु उम्र 22 वर्ष समस्त निवासीगण सेक्टर नं0 04 स्वीपर बस्ती थाना ओबरा सोनभद्र व 9-रविन्द्र कुमार पुत्र वजरंग नगर चोपन रोड थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र 40 वर्ष को आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now