याद किये गए गरीबों आदिवासी शोषितों के मसीहा पूर्व मंत्री सूबेदार प्रसाद

27

सोनभद्र के शान, आदिवासी, गिरीवासी, वनवासी, दलितों एवं शोषितों के मसीहा तथा लोकतंत्र रक्षक सेनानी जिले के सबसे चर्चित चेहरों में से एक पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं सांसद सूबेदार प्रसाद के अष्टम पूण्य तिथि पर शनिवार को उनके निजी स्थान पर श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में जनपद सोनभद्र व अन्य जनपदों के गणमान्य लोग व नेतागण और बड़ी संख्या में नगरवासी सम्मलित हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई कार्यक्रम की शुरूआत भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने सूबेदार जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित कर किया गया। नंदलाल गुप्ता ने अपने वक्तव्य में पूर्व मंत्री सूबेदार प्रसाद जी के द्वारा किये गए विकास कार्यों की बातकर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और आये हुए अथितियों को उनके जीवनी से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कोन जैसे पिछड़े इलाको में जहां लोग जाने से कतराते थे जहां आवागमन के लिए रोड नहीं थे वहां पर उन्होंने विकास की गंगा बहाई और लोगों को जीवन जीने की कला सिखाई, उनका जीवनस्तर सुधारने में हर सम्भव मदद की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में काशी प्रांत के रमेश दुबे व अजित चौबे ने कहा कि सूबेदार जी ने जिले के विकास में अहम योगदान दिया। उनके द्वारा कराए गए कार्य आज भी जिवंत अवस्था में है। सभी जनप्रतिनिधियों के लिए मिशाल है उनके बारे में जितना कहा जाए कम है। उनके किए गए कार्यों से सीख लेते हुए अनुसरण करने की आवश्यकता हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम हैं। इस दौरान सूबेदार जी के साथ काम करने वाले तमाम गणमान्य लोगों ने उनको याद किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंतिम में कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री सूबेदार जी के छोटे बेटे डॉ सतेंद्र आर्य ने एक एक बातों को याद कर आये हुए अथितियों के बीच में साझा किया और सभी आये हुए अतिथियों का हृदय से धन्यवाद अर्पित किया। अतिथियों में श्रद्धांजलि सभा में शामिल रहे कृष्ण मुरारी गुप्ता,अभिषेक दुबे, राजेंद्र जैन, सत्य प्रकाश तिवारी, चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,राजेश अग्रहरि, सत्यप्रकाश तिवारी, संदीप अग्रवाल, तेजवंत पांडे, राहुल सिंह, संजय केशरी, रामायण, नागेंद्र यादव, पिंटू, मनीष तिवारी, शबनम मिश्रा, पूर्व प्रधान रामधनी, पम्मी केशरी, प्रदीप गिरी, कृष्णा भारती,कार्यक्रम का संचालन विकास चौबे ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now