टिकट विक्री पर डीआरएम द्वारा पूछे जाने पर उपस्थित अधिकारी ने चुप्पी साधी
सोनभद्र (ओबरा) पूर्व मध्य रेलवे के डीवीजनल रेल मैनेजर कमल किशोर सिन्हा का सोनभद्र आगमन पर उपस्थित कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया, डीआरएम ने रेनुकोट, फफरा कुंड, ओबरा डैम पर बन रहे पूल , बिल्ली स्टेशन सलई बनवा जैसे कई स्थानों का निरीक्षण भी किया। वही ओबरा के नगर वासियों ने ट्रेनों के ठहराव व सड़क की दुर्व्यवस्थाओं को ठीक कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमे नगर पंचायत के पूर्व सभासद व भारतीय जनता पार्टी पिछडा मोर्चा के जिला महामंत्री मोहित पटेल ने उपस्थित अधिकारी से ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर बहुत सी असुविधाओ के बारे में भी बताया। वही डीआरएम साहब ने स्टेशन पर यात्री टिन सेड को बड़ा बनवाने व टिकट काउंटर भी नया करने के निर्देश जारी करते हुए बताए कि ओबरा स्टेशन सभी अंडर कंट्रक्शन पर है जो काम बाकी है उसे जन्द पूर्ण किया जाएगा।डीआरएम नेओबरा डैम पर बने आवासीय कमरों का उद्घघाटन भी किये।बतादे की धनबाद मण्डल का एक ऐसा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है ।जिस जिले को ऊर्जा नगरी माना जाता है ,और रेल विभाग को भी इसी जिले से बिजली प्राप्त होती है इसके बाद भी विभाग जनता के प्रति जागरूक नही दिखा रही है।जिसके कारण यहाँ के लोगो को सरकार द्वारा कुछ मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ता है । यहाँ के लोगो को जीवन यापन के लिए ,ग्रामीण क्षेत्रों के करेला रोड, खुलदिल रोड, ,मगर दहा ,फफराकुण्ड, मिर्चा धूरी, ओबरा डैम से लाखो ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले बुजुर्गों व छात्रो को स्कूल, हॉस्पिटल , व जिलामुख्यालय जाने के लिए शक्तिनगर से ओबरा वाया चोपन आने के लिए एक मात्र सस्ता साधन रेल है जो विगत 3 सालों से बंद है , बतादे की ओबरा डैम व चोपन के बीच बिल्ली जक्शन है जो 4 राज्यों को जोडती है । ओबरा नगर में रहने वाले लोगों ने डीआरएम के माध्यम से भारत सरकार व रेल मंत्रालय से माँग की है 50 हज़ार से अधिक की आबादी क्षेत्र ओबरा होते हुए भी नगर वासियों को ट्रेनों की सुविधाएं नही मिल पा रही है।उनकी सुविधाओं को देखते हुए विगत 4 वर्ष पुर्व की भांति ,इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों
त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075,15076
चोपन से कटनी पैसेंजर 51679,51680
, शाक्तिपुंज, 11447,11448
सिंगरौली पटना एक्सप्रेस, 13349,13350
,भोपाल एक्सप्रेस 13025,13026,
सहित सभी ट्रेनों को ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर ठहराव की जाय ,और ओबरा के ए केबिन से ओबरा दें स्टेशन तक कि सड़क को ठीक कराया जाय ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे और देश के विकाश की गति चलती रहे । लोगो की जन समस्याओं को देखते हुए स्थानीय हरिओम विश्वकर्मा , लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ,अखिलेश्वर गुप्ता ,आदित्य विश्वकर्मा, दिनेश राय, बाल गोविन्द,सुधीर कुमार, मनोज दुबे, उमा शंकर, सहदेव यादव ,ने ओबरा डैम रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग की है
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |