लायंस क्लब गौरव द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में पूर्वांचल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ स्वस्थ जीवन की दिशा में नये कदम

36

ओबरा। लायंस क्लब ओबरा गौरव ने एआरसी+ हॉस्पिटलमसी के सहयोग से एक विशेष मेडिकल वार्ता का आयोजन किया, जिसे पूनम तनेजा मेमोरियल वेललैंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा सह-प्रायोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों के रोगों के बारे में जागरूक करना था।

 

इस अवसर पर पूर्वांचल के सबसे वरिष्ठ ब्रेस्ट, ओरल कैंसर और लेप्रोस्कोपिक कैंसर सर्जन, डॉ. दीपक कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। बीएचयू और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई के डबल गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सिंह ने एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी में भी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि कैंसर का प्रारंभिक चरण में पता लगना और समय पर उपचार बेहद महत्वपूर्ण है।

 

कार्यक्रम में कार्डियक सर्जन डॉ. अमित श्रीवास्तव ने भी भाग लिया, जिनका 22 साल का अनुभव है। उन्होंने बीएचयू, एपेक्स हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल और हार्ट इंस्टीट्यूट में सेवाएं दी हैं, और वर्तमान में मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली से जुड़े हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने हृदय स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि नियमित जांच और स्वस्थ जीवनशैली हृदय रोगों से बचाव में अहम भूमिका निभाते हैं।

 

डॉ. विनोद सिंह केके, जो पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं, ने फेफड़ों से संबंधित बीमारियों पर जागरूकता फैलाई। आईएमएस, बीएचयू से शिक्षा प्राप्त डॉ. सिंह का 33 साल का अनुभव है और वर्तमान में वह रामकृष्ण मिशन अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि धूम्रपान और प्रदूषण के कारण फेफड़ों के रोग तेजी से बढ़ रहे हैं और इससे बचाव के लिए सतर्क रहना आवश्यक है।

 

इस वार्ता के साथ ही वीडियो में विशेषज्ञों के भाषण को भी साझा किया गया, जिससे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now