ओबरा परियोजना के नवागत मुख्य महाप्रबंधक के रूप में इं० राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने दिनांक 20.08.2024 को कार्यभार ग्रहण किया। सूच्य है की पूर्व में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे इं० राधे मोहन के पारीछा परियोजना के स्थानांतरण के उपरांत इं० अग्रवाल की तैनाती ओबरा परियोजना में हुई है।
संक्षिप्त परिचय
जन्म तिथि 10.05.1966
नियुक्ति तिथि 28.12.1989
कार्यभार का विवरण
28.12.1989 से 26.07.1990 तक लखनऊ सहायक अभियंता (प्रशिक्षु के पद पर)
27.07.1990 से 19.08.1992 तक पनकी में (सहायक अभियन्ता-प्रशिक्षु एवम् सहायक अभियन्ता के पद पर)
20.08.1992 से 03.08.2017 तक पारीक्षा में (सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवम् अधीक्षण अभियन्ता के पद पर)
09.08.2017 से 07.06.2021 तक निगम मुख्यालय लखनऊ में (अधीक्षण अभियन्ता एवम् मुख्य अभियन्ता स्तर- 2 के पद पर)
10.06.2021 से 20.08.2024 तक अनपरा में (मुख्य अभियन्ता स्तर- 2 के पद पर)
21.08.2024 से ओबरा में (मुख्य महाप्रबंधक के पद पर)
नवागत मुख्य महाप्रबंधक के लक्ष्य
ओबरा सी की प्रथम इकाई को यथाशीघ्र पूर्ण भार पर स्थायित्व प्रदान कर प्रदेश को विद्युतापूर्ति करना। कभी एशिया में सबसे ज्यादा विधुत उत्पादन करने वाला पावर प्लांट,ओबरा का मुख्य महाप्रबन्धक बनाए जाने से ,मैं अभिभूत हूं। यहां के कर्मठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अन्य सहभागियों के सहयोग से सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकतम विद्युत उत्पादन के लक्ष्य को पूर्ण करना, काम का वातावरण बनाना हमारा लक्ष्य है। मिलनसार ,शान्तिपूर्वक सबको सुनने,समझने वाले, धैर्यवान नवागत मुख्य महाप्रबन्धक इ.आर.के.अग्रवाल ने ओबरा नगर की गरिमा को याद करते हुए, बताया कि ओबरा को उर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने वाली सी 660 मेगावाट की दूसरी इकाई जल्द ही सिंक्रोनाइज कर ली जाएगी,काम तेजी से चल रहा है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |