नागपंचमी पर आयोजित की गई कुश्ती प्रतियोगिता

109

दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र । कस्बे में शुक्रवार को नागपंचमी के अवसर पर जय बजरंग अखाड़ा समिति की ओर से टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान पे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वर्षो से चली आ रही कुश्ती प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे ।

शुक्रवार की सुबह कस्बे के वार्ड नं 8 स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से पूजा विधि बाद अखाड़े की शुरुआत की गई ,जहां नन्हे मुन्ने बच्चों व कुछ अच्छे पहलवानों ने पहलवानी की और अपने प्रतिद्वंदी को पटकनी दी । दोपहर बाद जत्था टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान पर पहुंचा जहां कुश्ती प्रतियोगिता में बढ़े पैमाने पर पहलवानों के साथ दर्शकों का भी जुटान हुआ। अखाड़े में कुश्ती के एलान होते ही विभिन्न गांवों से आए पहलवान अपनी-अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश करने लगे।  प्रतियोगिता में जीते पहलवानों को नगद रुपए व वस्त्र भेट कर सम्मानित किया गया ।तो वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया ।दंगल प्रतियोगिता का हजारों की संख्या में लोगों ने लुप्त उठाया ।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि व बजरंग अखाड़ा समति के पंकज जा०कन्हैया लाल अग्रहरि कमल कानू सुरेंद्र गुप्ता दीपक गुप्ता रामलोचन तिवारी धीरेंद्र सिंह राकेश पहलवान के अलावा सैकड़ों की संख्या में नगर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now