दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह
दुद्धी, सोनभद्र।इन दिनों आधार कार्ड प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी कार्यों में मुख्य रूप से अनिवार्य हो गया है। इसलिए इन दिनों दुद्धी में आधार केंद्र पर नए आधार कार्ड और संशोधन कराने वालों की सुबह से देर रात चहल कदमी देखी जा रही है।पूरे दिन में एक केंद्र पर करीब 40 से 50 लोगों का ही आधार कार्ड संशोधन या फिर नया बन पा रहा है, जबकि भीड़ सैकड़ों में पहुंच रही है।ऐसे में आधार कार्ड बनवाने वाले लगातार निराश होकर व्यवस्था को कोसते हुए वापस अपने घर जा रहे हैं।
‘किसान सम्मान निधि’ योजना और जिला पूर्ति विभाग के द्वारा दिए जाने वाले फ्री राशन तथा स्कूलों में प्रवेश एवं छात्रावृति के लिए सरकार ने केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।KYC कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में बहुत सारे लोगों का KYC तो हो जा रहा है, लेकिन राशन कार्ड जिसमें एक ही परिवार के चार से पांच सदस्यों का नाम रहता है।प्रत्येक को अपनी KYC करनी है।ऐसे में कम उम्र के बच्चे या फिर अन्य लोगों का भी KYC के समय उनके अंगूठे का बायोमेट्रिक कार्य नहीं कर रहा है, जिसके चलते उन्हें अपने आधार में संशोधन करने के लिए आधार केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |