कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबा वृद्ध , मौत।

79

दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह

 

दुद्धी सोनभद्र।विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवार गांव में बीती रात्रि एक खपड़ैल कच्चा मकान ढहने से एक वृद्ध व्यक्ति की मलबे में दब कर मौत हो गई।

मुनेश्वर कनौजिया  58 पुत्र स्व मानदेव कनौजिया  निवासी  फुलवार अपने कपडै़ल कच्ची मकान में बुधवार को रात्रि सोया हुआ था ,इसी बीच मध्य रात्रि मकान का कच्चा दीवार ढह गया जिसके मलवे में दब कर वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।

अगले दिन अलसुबह परिजन क्षतिग्रस्त कच्ची मकान में वृद्ध व्यक्ति को मलबे में दबा देख चीख पुकार शुरू कर दी । कोलाहल सुन गांव के ग्रामीणों  की भीड़ इक्कठा हो गई और किसी तरह मलबे में दबे वृद्ध को बाहर निकाला ,लेकिन तब तक वृद्ध मुनेश्वर की मौत  हो चुकी थी।वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । परिजनों ने घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दी ।ग्राम प्रधान दिनेश यादव घटना जानकारी विन्ढमगंज पुलिस व तहसील संबंधित अधिकारियों को  दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत पीएम हेतु सीएचसी दुद्धी भेज दिया।उधर सूचना पर दुद्धी तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार यादव ने अपने राजस्व विभाग की टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर  घटना से संबंधित जानकारी ली तथा परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर मृतक आश्रितों को आपदा से संबंधित लाभ दिलाने को प्रयास किया जायेगा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now