समाधान दिवस पर 42 मामले आए , दो मामलों का निस्तारण

158

दुद्धी तहसील संवददाता – विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से जुड़े 42 जन शिकायतें प्रार्थना पत्र आया। जिसमें दो मामले का निस्तारण मौके पर किया गया।सभी दो  मामलों का निस्तारण किया गया।  तहसील  तहसील दिवस की अध्यक्षता  जिला अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने किया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने भी पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय से समस्या समाधान करने के लिए निर्देश दिए ।  जिलाधिकारी बद्रीनाथ ने संबंधित अधिकारियों से तहसील समाधान दिवस पर आए जन शिकायतें प्रार्थना पत्रों को 1 सप्ताह में गुणवत्ता परक निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण गंभीरता से संबंधित अधिकारी करें ।अगर लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिले के कई अधिकारी व उप जिलाधिकारी सुरेश राय  तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now