अभियंता संघ व बिजली कर्मचारी नेताओं ने नए सीजीएम का किया स्वागत

77

सीजीएम को पूर्ण सहयोग का दिया भरोसा बिजली कार्मिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जायेगा निस्तारण – सीजीएम

अनपरा सोनभद्र। बुधवार 31 जुलाई को अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आरसी श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर वर्तमान में महाप्रबंधक ब इं जेपी कटियार ने प्रबंध निदेशक ,उत्पादन निगम के आदेश पर महाप्रबंधक प्रशासन व मुख्य महाप्रबंधक अनपरा का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत गुरुवार को अनपरा अ, ब तथा द का निरीक्षण कर इकाइयों के परिचालन व अनुरक्षण का जायजा लिया तथा अधिकारियों के साथ बैठक भी किया।वहीं अभियंता संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष इं अदालत वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय सचिव इं दिनेश शंकर द्विवेदी के साथ संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा परियोजना के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने सीजीएम कार्यालय पहुंचकर नव नियुक्त सीजीएम को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया। इं अदालत वर्मा ने कहा कि बिजली कार्मिकों को आशा है कि नए सीजीएम परियोजना का समस्यायों को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों समेत सभी वर्ग के हित के लिए कार्य करेंगे।

इस दौरान इं कर्मेंद्र सिंह,मोहम्मद फैज,मनोज यादव,पवन तिवारी,प्रवीण वर्मा,उमेश कुमार पांडेय,रामज्ञान सिंह,सुभाष चंद्र पटेल,रामप्यारे वर्मा,राम दरश,अनिल कुमार,रवि प्रकाश,दुष्यंत कुमार,चंद्रकांत पाण्डेय,ऋषभ श्रीवास्तव,तुषार कुमार,अभिनव गुप्ता, विष्णु देव झा, प्रशांत उपाध्याय,अभिषेक सिंह,श्याम बिहारी सिंह,मुकेश जायसवाल,राकेश जायसवाल,सतीश मधुकर,इंद्र कुमार सिंह,मधुराज सिंह,अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now