आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवती की  मौत, तो दूसरी घायल

132

विंढमगंज थाना क्षेत्र के  जोरूखाड गांव का मामला

दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र।। विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरूखाड गांव के केनाखाड़ी टोले में दो चचेरी बहनें बारिश होने के दौरान घर से कुछ दूर नदी के दूसरे छोर पर लगभग दोपहर साढ़े 12 बजे खेत में धान की रोपाई कर रही थी,इसी बीच दोनों बहने आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई ।जिसमें एक बहन की मौत हो गई ।
घटना की बाबत जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान विमल यादव ने  बताया कि रीता यादव 19 पुत्री गणेश यादव जोरूखाड़ खेत में अचेतावस्था में गिरी पड़ी थी,वही कुछ दूर पर दूसरे खेत में ही काम कर रही सुनिता देवी 21 वर्ष पुत्री नरेश यादव जोरुखाड़ भी आकाशीय बिजली की जोर के झटके लगने पर चीखने चिलाने लगी, जिसकी आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीणों व परिजन मौके पर पहुंचे ,तो देखा की कु.रीता खेत में मूर्छित अवस्था में गिरी पड़ी हुई है । आनन फानन में दोनों बहनों को परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर आएं, जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ. प्रवीण सिंह ने रीता को देखते ही मृत घोषित कर दिया।वहीं दूसरे युवती को इलाज चल रहा है ।घटना की जानकारी अस्पताल के मेमो के जरिए विंढमगंज थाने को दे गई है ।सूचना पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पीएम हेतु  भेज दिया ।उधर युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।इस मौके पर ग्राम प्रधान विमल यादव रामकुमार यादव उमेश यादव जगदीश यादव सहित मृतिका के परिजन मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now