दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। इसी महीने बीते 1 जुलाई से नए तीनों कानून लागू होने के बाद सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन जारी है। ऑल इंडिया लायर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस के केंद्रीय कमेटी के सदस्य पूर्व अध्यक्ष सिविल बार संघ के प्रभु सिंह कुशवाहा एड० ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहां है कि 2024 से देश में तीनों क्रिमिनल कानून आईपीसी की जगह वीएन यस सीआरपी की जगह बीएनएसएस तथा बीएसए लागू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि संसद में विपक्ष को बहिष्कृत कर तथा देश में तमाम न्याय विदो अधिवक्तागणों तथा विधि शास्त्रीय व आम जनता में समुचित चर्चा परिचर्चा जनमत निर्णय के जन विरोधी कानून एक पक्षीय ढंग से पास कर देश में लागू किए जाने का आरोप लगाया है ।उन्होंने बताया कि तमाम लोकतांत्रिक अधिकारों पर पुलिस को विशेष अधिकार दिया गया है इसलिए हमारा ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में दिल्ली के जंतर मंतर पर अधिवक्ताओं का आंदोलन भी चल रहा है। इसमें तमिलनाडु के अधिवक्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को तीनों क्रिमिनल कानून पर प्रदेश व्यापी परिचर्चा और कार्यक्रम करने के लिए लखनऊ में एकदिवसीय प्रदेश कमेटी की भी बैठक होगी।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |