उ०प्र०विद्युत मजदूर संघ शाखा अनपरा की बैठक आहूत बैठक में शाखा के विस्तार हेतु हुई गहन चर्चा
अनपरा / सोनभद्र । आज दिनांक 20. जुलाई को उ०प्र०विद्युत मजदूर संघ शाखा अनपरा की बैठक आहूत की गयी इसमें संघ के विस्तार एंव शाखा के मजबूती व कार्मिको की ज्वलन्त समस्याओं पर वृहद रूप से चर्चा की गयी बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष श्री मुकेश जायसवाल ने की एवम् संचालन श्री सतीश कुमार मधुकर ने किया बैठक में संघ के प्रमुख दायित्वयों पर कार्यरत कार्यवाहक अध्यक्ष, सचिव, संगठन मंत्री द्वारा उनके वयस्तता के कारण संघ के कार्यों में पूर्ण रुचि न ले पाने की स्थिति में शाखा अध्यक्ष की अनुमति से समस्त पदाधिकारियों एंव कार्य कार्यकारिणी की सहमति के उपरान्त वर्ष 2025 कार्यकारिणी के गठन तक निम्नवत कार्य समिति का गठन किया गया जिसमें प्रहलाद शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया एवं प्रशान्त उपाध्याय जी को सचिव का कार्यभार सौपा गया , सतीश कुमार मधुकर जी को संगठन मंत्री का भार सबके सहमति से दिया गया कि संघ के विस्तार एंव शाखा के मजबूती में आप सब सहयोग करेंगें बैठक मे उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, विशाल शाही, प्रमोद मिश्रा, मानस राय, अजय सिंह इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |