बरसात न होने से किसानों की उगती फसलों में पड़ने लगी दरार।
दुद्धी /सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के अंर्तगत तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में चिंता की लहर, बारिश न होने से किसान हुए हताश करीब एक हफ्ते से अधिक समय से आसमान से छटते बादल व तेज धूप देखकर किसान के आंख से आंसू निकल रहे है। क्षेत्र में हल्की-फुल्की बरसात के बाद आसमान पूरी तरह से साफ हो गया जिससे किसान काफी चिंतित और परेशान दिख रहे हैं। किसानों का कहना है कि उधर कई वर्षों से लगातार बरसात न होने के कारण क्षेत्र में फसल की बुवाई और उपज नहीं हो पाई इसके चलते किसानों के समक्ष खान पान और रोजी रोटी की समस्या खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं बरसात न होने से नदी नाले सभी सूखे पड़े हैं। अगर ऐसी हालत रही तो लोगों को पीने के लिए पानी की भी समस्या खड़ी हो जाएगी। हल्की फुल्की बरसात होने के कारण किसान अपने खेतों में मक्के अरहर तील धान के बीज खेतों में डाल दिए उसके बाद से इंद्र भगवान की नजरे क्षेत्र से ओझल हो गई जिसके चलते खेतों में दरार पड़ने लगी है। और किसान आम लोग पशु पक्षी बेहाल है। लोगों में आम चर्चा है कि 3 साल से मेले का आयोजन बरसात के समय किया जा रहा है मेले वालों ने टोटका करके पानी न बरसने के लिए क्षेत्र को बांध दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में एक हफ्ते से बरसात नहीं हो रहा है। किसान आसमान में कभी-कभी बादल देख इंद्र भगवान की मेहरबानी कि आश में रहते हैं लेकिन बादल बिन बरसे चले जाते हैं। तो किसानों को काफी निराशा होती है। क्षेत्र में बरसात न होने से किसान आम व्यक्ति निराश और बेहाल है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |