भाभी को कुल्हाड़ी से प्रहार कर देवर ने उतारा मौत के घाट ,आरोपी फरार

40

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के विन्ढमगंज थाना अंतर्गत ग्राम धरतीडोलवा निवासी मानिकचंद उरांव के विवाहिता पुत्री को देवर द्वारा कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या करने की मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि रीना देवी 35 पत्नी राजकुमार उरांव निवासी अमरसरई कुंबा खुर्द नगर उंटारी झारखंड ,शुक्रवार को देर शाम किन्ही कारणों से विजय उरांव ,देवर अपनी भाभी से उलझ गया और झगड़ना शुरू कर दिया ,झगड़ा कुछ इस हद तक बढ़ गई की देवर विजय उरांव ने आपा खो दिया। और कुल्हाड़ी से अपनी भाभी पर ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा जिससे रीना देवी को सिर से गर्दन तक कुल्हाड़ी से लगातार हमला करने से मौके पर ही मौत हो गई। जिसे देख हत्यारा देवर फरार हो गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने मानिकचंद उरांव की पुत्री की हत्या होने की सूचना दी। जिसकी सूचना पर धरतीडोलवा ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान को लेकर पुत्री की ससुराल पहुंच कर घटना की बाबत जानकारी ली ।तत्पश्चात इस घटना की सूचना पुलिस को दी ,सूचना पर पहुंची नगर उंटारी थाना प्रभारी निरीक्षक अपने टीम के साथ घटना स्थल पर जहां भाभी की हत्या कर फरार देवर व घटना से संबंधित अन्य जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लिया व पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल गढ़वा भेज दिया। तथा हत्यारा देवर विजय उरांव फरार को पुलिस तलाश जारी कर दी है। इधर बताया गया कि मृतिका रीना देवी पत्नी राजकुमार उरांव दोनों पति पत्नी में काफी मेल था जो मिलजुल कर दो बच्चों के साथ घर को जीवन यापन करते थे। जो पति राजकुमार उरांव ने अक्सर बाहर जाकर मजदूरी किया करता था जो फिलहाल झारखंड राज्य के जमशेदपुर में मजदूरी करने गया है।जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त घर पर पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। जिसका फायदा उठाकर देवर अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मौत के घाट कर उतार दिया और फरार हो गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now