खड़ी ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर ,दो घायल ,रेफर

36

दुद्धी तहसील संवाददाता – विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में  रीवां – रांची एनएच39 मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब 5 बजे इलाहाबाद /इंडियन बैंक बीसी केंद्र के समीप एक बोलेरो की खड़ी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर इतना तेज था कि बोलेरो दूसरे किनारे  पेड़ से टकराकर खड़ी हो गई ।इस घटना में बोलेरो चालक व एक अन्य सवार सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।दोनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस की मदद से दुद्धी सीएचसी लाया गया ।जहां उपस्थित चिकित्सक संजीव कुमार ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
चिकित्सक ने बताया कि सुबह एंबुलेंस के माध्यम से दो घायलों को इलाज हेतु सीएचसी लाये गए थे ,जिसमें बोलेरो चालक सुशील यादव 21 पुत्र जगदीश प्रसाद यादव निवासी जोरूखाड थाना विंढमगंज के सर में गंभीर चोटे लगी हैं।वही दूसरा घायल पतरिहा गांव के पूर्व प्रधान ईश्वरी प्रसाद गुप्ता 38 पुत्र केवल प्रसाद गुप्ता   बोलेरो में आगे की सीट पर बैठे हुए थे, जिनका बाया पैर फ्रैक्चर हो चुका है, और सीने में भी गंभीर चोटे आई है, दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।उधर घटना की जानकारी होते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ इक्कठा हो गई ।इस घटना को लेकर जब स्थानीय ग्रामीणों से बात हुई तो उन्होंने दुर्घटना की मुख्य वजह  सड़क किनारे बेवजह खड़े वाहनों को जिम्मेदार ठहराया है ।वहीं  ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है की, रीवा- रांची एनएच 39 राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों पटरियों पर बेवजह घंटो – घंटो वाहनों को खड़ी न होने दे जिससे अप्रिय घटना को निमंत्रण मिलें ।अगर पटरियों के किनारों पर घंटो घंटो कोई वाहन खड़ी नहीं होगी तो इसमें वाहनों और लोगों को आने जाने में सहूलियत  हो । ऐसे घटनाओं को रोका जा सके ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now