अवधूत भगवान राम आश्रम दुर्गा मंदिर के दान पेटी पर चोरों ने किया हाथ साफ

46

पहले भी घट चुकी है घटना

दुद्धी तहसील संवाददाता -विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। कस्बा के कलकलीबहरा वार्ड नं०7 स्थित अवधूत भगवान राम आश्रम के दुर्गामंदिर परिसर में लगे दान पेटी पर बीती रात्रि कुछ चोरों ने हाथ साफ कर दिया।,
मिली जानकारी अनुसार घटना के बाबत जानकारी तब लगी जब आश्रम परिवार के लोग सुबह उठे और मंदिर की साफ सफाई करने लगे ।और इसी बीच जब नजर दान पेटी पर गई तो देखा ताला तोड़ कर कुछ दूर रखा हुआ था जिसे देख आश्रम परिवार के लोग सन रह गए । जब दान पेटी खोल कर देखा तो उसमें से दान की धनराशि गायब थी व कुछ सिक्के चोरों ने छोड़ दिया था।
बता दे की इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना आश्रम परिवार की माता जी द्वारा दुद्धी कोतवाली पुलिस को दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय प्रशासन से आश्रम परिवार के लोगों ने चोरों को जल्द से जल्द पकड़ जाने व चोरों पर उच्चित कार्रवाई की मांग किया है ।ताकि भविष्य में चोरी पर अंकुश लग सके। ।पुलिस मामले की जांच व कार्यवाही में जुट गई।
आपको बताते चले कि अवधूत भगवान राम आश्रम में पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है ।जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका है ।इस मौके पर अविनाश निर्मला श्रीवास्तव, दीनबंधु जा० अनिल सोनी,सतीश विश्वकर्मा के अलाव आश्रम परिवार के लोग मौजूद रहे!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now