नाबालिक की हो रही शादी को चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट ने रुकवाया,लड़की को रेस्क्यू कर अपने साथ ले गई

38

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी, सोनभद्र।थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरडीहा में सोमवार को एक नाबालिक लड़की के शादी को चाइल्ड हेल्पलाइन लखनऊ के निर्देशन पर चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिक सोनभद्र के द्वारा रोकदिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार दुद्धी विकासखंड के ग्राम पंचायत डुमरडीहा में कैलास पनिका ने अपनी एक 16 वर्षीय पुत्री की शादी बीजपुर में तय की थी। तारीख के मुताबिक सोमवार  8 जुलाई को बीजपुर से डुमरडीहा गांव मे लड़की के घर विवाह करने हेतु लड़के पक्ष से बारात लेकर आने वाले थे, जहां एक ओर खुशियों का माहौल व बारातियों के स्वागत के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था लड़की पक्ष के द्वारा की जा रही थी। किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट को सूचना दी गई।जिसके उपरांत बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नीलू यादव, सुपरवाइजर सत्यम चौरसिया, धर्मवीर सिंह की संयुक्त टीम गठित की गई तथा दुद्धी थाने से समन्वय स्थापित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सुनिश्चित किया गया,इसके उपरांत संयुक्त टीम द्वारा तत्काल थाना दुद्धी पुलिस के साथ नाबालिक बालिका के घर जा धमके,तो देखा गया की विवाह हेतु नाबालिक लड़की की तैयारी चल रही है।चाइल्ड यूनिट के लोगों के द्वारा बालिका की उम्र हेतु घर वाले से साक्ष्य मांगा गया तो विवाह हो रही लड़की 16 वर्ष की निकली । जिसके कारण विवाह को रोक दिया गया।इस दौरान लड़की पक्ष से तू तू मैं मैं
शुरू हो गई , परंतु स्थानीय पुलिस के शख्ती के कारण लड़की को चाइल्ड हेल्प लाइन यूनिट रेस्क्यू करके अपने साथ ले गई।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष के अलाव गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now