कनहर सिंचाई परियोजना के बजट को मिले कैबिनेट स्वीकृति

48

आइपीएफ ने सीएम को पत्रक भेज की मांग

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।बहुप्रतीक्षित कनहर सिंचाई परियोजना के बजट आवंटन के लिए तत्काल कैबिनेट स्वीकृति हेतु आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्रक भेजा है। आइपीएफ के प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर ने भेजे पत्र में अवगत कराया है कि कनहर सिंचाई परियोजना के लिए विगत दिनों हमने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र भेजा था। जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि भारत सरकार के सेंट्रल वॉटर कमिशन और एनवायरनमेंट एंड फॉरेस्ट कमीशन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है अभी उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट से स्वीकृति बाकी है। इसके प्राप्त होते ही नाबार्ड या अन्य किसी संस्था से आवश्यक धन प्राप्त करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
सीएम को बताया गया कि कनहर सिंचाई परियोजना दुद्धी में खेती किसानी के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण परियोजना है। अति पिछड़े क्षेत्र दुद्धी के किसानों की इस परियोजना के बनने के बाद आय में वृद्धि होगी और आजीविका के अभाव में हो रहे बड़े पैमाने पर पलायन पर भी रोक लगेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट द्वारा स्वीकृत न मिलने के कारण इस बहुप्रतीक्षित परियोजना के लिए आवश्यक 1094 करोड़ रूपया नहीं मिल पा रहा है।जिसके अभाव में कनहर सिंचाई मुख्य बांध का काम बाधित है, नहरों का निर्माण नहीं हो पा रहा है और विस्थापितों को विस्थापन पैकेज भी नहीं मिल पा रहा है।बताया की उनके संज्ञान में यह भी लाया गया कि मूल बांध बनने के बाद डूब क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांव लगभग खाली कर दिए गए हैं और लोग अमवार स्थित कनहर विस्थापित कालोनी में रह रहे हैं। विस्थापितों की मूल सूची में से भी करीब छः सौ लोगों को विस्थापन पैकेज का लाभ अभी नहीं मिला है और छुटे हुए परिवारों को सरकारी वायदे के बावजूद अभी तक विस्थापन सूची में शामिल नहीं किया गया है।
ऐसी स्थिति में निवेदन किया गया कि तत्काल कनहर सिंचाई परियोजना के बजट की स्वीकृति कैबिनेट से कराई जाए ताकि बजट का प्रबंध हो और दुद्धी की बहुप्रतीक्षित परियोजना का काम पूरा हो और विस्थापितों को न्याय मिल सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now