सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत ,बीएचयू जाते समय रास्ते में तोड़ा दम , कोहराम

5
  1. कोतवाली क्षेत्र के करचाटोला चढ़ाई पर ओवरलोड टीपर में पीछे से बाइक से हुआ था युवक टक्कर
दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।कोतवाली क्षेत्र के लंगड़ी मोड़ – नौडीहा मार्ग पर करचाटोला चढ़ाई पर सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की बीएचयू जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी ।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया | परिजन मृतक के शव को लेकर घर आ गए है और
मुआवजे की मांग कर रहे है ,उधर ग्रामीणों ने टीपर को गांव में ही खड़ा करा लिया है | ग्रामीणों का आरोप है कि अगर टीपर पर बालू ओवरलोड नही होता तो यह चढ़ाई चढ़ने में आगे पीछे नही करती तथा दम नहीं तोड़ती | सिंगल रोड पर टीपर को मार्ग पर आगे पीछे करने में युवक टीपर के पीछे जा टकराया जिससे उसकी मौत हो गई है |
बता दे कि सोमवार की सुबह करचटोला निवासी 16 वर्षीय रोशनलाल गोंड पुत्र रामशरण गाँव के एक आटा चक्की मिल से आटा लेकर अपने घर जा रहा था उसी समय करचटोला चढ़ाई पर ओवलरलोड बालू लदे टीपर को चालक चढ़ाने की कोशिश कर रहा था और टीपर धीरे धीरे चढ़ाई चढ़ रही थी और दम तोड़ रही थी कि इसी दरमियान युवक टीपर के पीछे जा घुसा जिससे उसे सिर पर गंभीर चोंटे आयी थी ,जिसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक डॉ शाह आलम अंसारी ने युवक को वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था , प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के समय बाइक पर एक अन्य किशोर भी सवार था जो बाल बाल बच गया ,घटना के उपरांत टीपर चालक वाहन वहीं खड़ी कर फरार है |ग्रामीणों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी थी|

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now