पूर्व सीएम अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन,सपाइयों ने काटा केक ,लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

9

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। गोंडवाना भवन समाजवादी पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को सपाइयों ने विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव की उपस्थिति में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 51वां जन्मदिन केक काटकर मनाया ।इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया |विधान सभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने सभी बुथ अध्यक्ष ,सेक्टर अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों को एक पखवारे तक घर घर जाकर वृहद वृक्षारोपण सहित पर्यावरण के प्रति लोंगो को जागरूक करने का आह्वाहन किया |उन्होंने आगे कहा की आज हम ऐसे समाजवादी का जन्म दिवस मना रहे है ,जो पर्यावरण को लेकर चिंतित है | उन्होंने कहा कि मानव जीवन महत्वपूर्ण जीवन है और प्रकृति ने हमारे कंधे पर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी है |इस बार आपको ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना है ,इस बार गर्मी के दिनों के हीट वेब से परिचित होंगे पूरे दुनिया मे इस हीट बेव की चपेट में आने से अनेकों लोग मर गए यह पर्यावरण असंतुलन के कारण हुआ ,इस लिए आज से ही यह प्रण लेना है कि हम समाजवादियों को किसी भी सूरत में जंगलों से एक भी पेड़ नहीं काटने देना है |उन्होंने कहा कि लोग सोचते है कि एक पौधा लगाने से क्या होता है उन्हें नही पता पेड़ ही जमीन के अंतर जल स्तर बनाने सहायक होते है |वेद पुराणों में भी कहा गया है कि एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है | उन्होंने सभी बूथ व सेक्टर अध्यक्षों को आह्वाहन करते हुए कहा कि सभी समाजवादी लोग 361 बूथों पर 5 – 5 पौधा इस वर्षा ऋतु में अवश्य लगाए |उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग से भी होने वाले पर्यावरण के नुकसान को भी बताया।
इस मौके पर विधान सभा प्रभारी अनवर अली , विधान सभा महासचिव/ प्रधान संघ अध्यक्ष म्योरपुर प्रेमचंद यादव , जिला कार्यसमिति सदस्य अवधेश मिश्रा ,दुद्धी सेक्टर प्रभारी प्रेमसागर पांडेय ,नगर अध्यक्ष गौस मोहम्मद खान ,जिला सचिव रामनरायन गोड़ ,महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव आशा रावत , महिला प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष महिला सभा कौशल्या देवी ,जोन प्रभारी घघरी सुमेर सिंह गोड , विधान सभा सचिव अमित भारती, महताब खान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड , मानसिंह गोंड़ , वरिष्ठ सपा नेता शंभु हलुवाई के अलावा अन्य उपस्थित रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now