प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक शिविर का आयोजन, बच्चों ने देखा प्राकृतिक स्थल

8

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र।शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशन पर ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रा० वि०कलकलीबहरा प्रथम के विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर बच्चों का अभिनंदन करते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करते हुए निकटस्थ प्राकृतिक स्थल का भ्रमण कराया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जा० द्वारा फीता काटकर शैक्षिक शिविर का शुभारंभ किया गया। आनंद और उत्साह से भरे सभी बच्चों ने कनहर की सहायक बरसाती ‘लौवा नदी’ के किनारे प्राकृतिक परिदृश्यों व नदी के प्रवाहतंत्र, वनस्पति जगत में विविध पेड़ पौधों को देखा। तत्पश्चात सभी सुरम्य तथा प्राकृतिक सौंदर्य से हरे भरे श्री हिरेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में बच्चों को विभिन्न पेड़-पौधों व नदी,झरनों के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने पीपल, बेल, अमरुद, नीम, कदम्ब, बेर, अशोक समेत कई वृक्षों को देखा जिनके महत्व के बारे में बताया गया।इस दौरान बच्चों ने विभिन्न तरह के खेल खेले ।मंदिर प्रबंधक बालकृष्ण जा० ने सभी बच्चों को इस वर्ष अपने घर और घर के आस-पास वृक्षारोपण करने के लिए अभिप्रेरित किया ।
विद्यालय प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को बताया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें वर्षा के जल को अधिक से अधिक संचयन करना है । साथ ही हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी के तापमान को कम करना है जिससे प्रकृति को संतुलित बना रहे। अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता ने यातायात के नियमों पर प्रकाश डाला तो अध्यापिका सरिता ने बच्चों को संचारी रोगों से सुरक्षा ल बचाव के बारे में अवगत कराया।
शैक्षिक भ्रमण में प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी जा०सहायक अध्यापक अविनाश कुमार गुप्ता अध्यापिका सरिता लक्ष्मीपुरी सिंह अनारो देवी, जगती देवी शुभम् जा० ग्रामीण राजपाल समेत आसपास अन्य लोग मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now