बिल्डिंग मेटेरियल गिराने को लेकर चले लाठी डंडे ,युवक घायल ,रेफर

11

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र ।शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में शाम करीब साढ़े 5 बजे बिल्डिंग निर्माण मेटेरियल गिराए जाने पर विवाद हो गया ।विवाद में एक युवक सिर में गंभीर चोट आई जिसे इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी में लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
पीड़ित सत्यदेव पुत्र रामनरायण ने कोतवाली को दिए तहरीर में अवगत कराया की शनिवार को आराजी संख्या:-959 स्थित ग्राम महुअरिया जो पीड़ित के हिस्से व कब्जे की भूमि है।पीड़ित उक्त आराजी भूमि पर मकान बनाने हेतु बिल्डिंग मटेरियल गिराने के लिए गाड़ी मंगाया था ।गाड़ी विपक्ष की भूमि से होकर गुजर रही थी,कि इसी दौरान विपक्षी ग्राम प्रधान विजय कुमार पुत्र अयोध्या ,अतुल कुमार पुत्र विजय कुमार, संतोष कुमार पुत्र अयोध्या, अयोध्या पुत्र स्व :हरिचंरण ,धीरज कुमार पुत्र दिनेश कुमार कृष्णामुरारी पुत्र अयोध्या व राजकुमार पुत्र अयोध्या समस्त निवासी महुअरिया के द्वारा लाठी डंडे से पीड़ित के पुत्र के ऊपर टूट पड़े और प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान व अन्य लोगों को अपने साथ ले गई ।वहीं घायल युवक को इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी भेजवाया जहां पंकज कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज चल रहा है।पीड़ित ने दुद्धी कोतवाली में तहरीर देकर उक्त लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग किया ।उधर पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान सहित दो लोगों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में चालान किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now