सोनभद्र । खनन विभाग के अधिकारियों के द्वारा लाख दावा किया जा रहा है अवैध खनन पर रोक लगाने की जिसे देखते हुए समय समय पर ओवरलोड ट्रकों लोडिंग करने वाले क्रेशर मालिकों का खनन क्षेत्र में जांच कर कार्यवाही किया जा रहा है जिसके बावजूद लोढ़ी खनन जांच केंद्र से राजस्व का लाभ उठाते हुए तिरपाल के से ढक कर के मानक अधिक मोरम गिट्टी खनन परिवहन कराये जाने की खुले आम सरपट दौड़ती ट्रकें जिला खान अधिकारी, खान निरीक्षक सोनभद्र और सर्वेयर के कार्यो पर अनेको सवाल खड़ा कर रहे हैं , कि यदि जनपद में अवैध खनन बंद हैं तो , ओवरलोडिंग गिट्टी मोरम परिवहन और पासरों पर किये गए कार्यवाही से यदि जनपद पासर मुक्त है तो ये खुले आम सरपट तिरपाल बांध कर ओवरलोड दौड़ती ट्रकें किस के संरक्षण में फल फूल रही हैं जो कि जनपद में ओवरलोड ट्रकों पर निगरानी रखने के लिए जनपद में कैमरा लगा हुआ अब कैमरों के आखों में धूल कौन झोक रहे हैं माननीय खनन मंत्री महोदय,जिला खान अधिकारी, जिला खनन निरीक्षक या खनन सर्वेयर जनपद में हो रहा मोरम का खुला लूट ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |