दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र।कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में ईद उल अजहा का पर्व बड़े ही अकीदत व ऐहतराम से मनाया गया । अकीदतमंदों ने सोमवार की सुबह सुबह नए नए पोशाक धारण कर ईदगाह पहुँचे जहां ईद उल अजहा का नमाज अदा कर विश्व में अमन चैन की दुआ की । इसके उपरान्त जामा मस्जिद दुद्धी में नमाज अदा कराई गई।ईदगाह में निर्धारित समय पर सुबह साढ़े 7 बजे मुस्लिम धर्मगुरु हुजुरे नसीरे मिल्लत ने अकीदतमंदों को नमाज अदा कराया वहीं जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे मौलाना नजीरूल कादरी ने अकीदतमंदों को नमाज अदा कराया ।इससे पूर्व कारी उस्मान ने मुस्लिम बंधुओं को नमाज के पढ़ने का तौर तरीकों को बताया वहीं अल्लाह के द्वारा बताए गए नेक मार्गों पर चलने का उपदेश दिया।
नमाज उपरान्त मुस्लिम बंधुओ ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाइयां दी, इसके बाद अपने अपने घर पहुँच कर विभिन्न प्रकार के पकवानों का लुफ्त उठाया।
त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दुद्धी थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार भ्रमणशील रही। पुलिस द्वारा इस दौरान लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी । इस मौके पर जामा मस्जिद सदर कल्लन खाँ, अयूब ख़ाँ ,राफे ख़ाँ ,फतेह मोहम्मद खाँ ,सैयद फैजुल्लाह अंसारी ,आदिल ख़ाँ ,अच्छन खाँ ,तालिब शाह ,कलीमुल्लाह खाँ ,हाजी निजामुद्दीन , मैनुद्दीन , जहांगीर अहमद , आइजेड खाँ ,कुतुब खाँ के साथ काफी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहें।
वहीं नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने में सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी. उप जिलाधिकारी सुरेश राय,पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल ,प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह. कस्बा प्रभारी रामअवध यादव मौजूद रहे ।वहीं कई थानों की फोर्स और पीएसी के जवान तैनात रहें।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |