किशोरी ने किया कीटनाशक पदार्थ का सेवन, इलाज के दौरान हुई मौत

169

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र । कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गाँव में शुक्रवार की सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों से घर में रखे कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे वह अचेत हो गई। परिजनों ने किशोरी को आनन फानन अचेतावस्था में इलाज हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।जहाँ उपचार के दौरान किशोरी पूनम गोंड 17 पुत्री संजय निवासी टेढ़ा की आज शनिवार की भोर में मौत हो गई।वहीं घटना की सूचना अस्पताल के मेमो के जरिए दुद्धी कोतवाली पुलिस को दे गई । मृतका के भाई राहुल ने बताया कि बहन इंटरमीडिएट की छात्रा थी। पूनम ने अज्ञात कारणों से घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया।घटना की जानकारी होते ही तत्काल दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गई।उधर किशोरी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now