सोनभद्र- प्रोबेशन विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रहीं लाभर्थियों को अपना बैंक खाता आधार से लिंक कराना अनिवार्य है अन्यथा उनकी अगली किश्त रोक दी जाएगी। सभी लाभार्थियों से केवाईसी चैक कराने की अपील की गई है।
शासन के द्वारा निर्देशित किया गया है की जनपद के समस्त निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों को सूचित किया जाय कि वह अपना बैंक अकाउंट आधार से लिंक कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में उनकी पेंशन रोक दी जाएगी। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन ने बताया कि जनपद में 25000 निराश्रित महिला पेंशन जिसे विधवा पेंशन के नाम से भी जाना जाता है के लाभार्थी हैं निराश्रित महिला पेंशन के लाभार्थियों से अपील की गई है कि वह अपना बैंक खाता जिसमें उनका पेंशन जाता है आधार से लिंक करवा लें तथा बैंक जाकर केवाईसी भी जरूर करवायें यदि पेंशनर के खाते से आधार लिंक नही होगा तो पेंशन की अगली किश्त उनके खाते में नही जाएगी । लाभार्थी बैंक जाकर अपना केवाईसी जरूर करवा ले ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |