तेज तपन भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल, पशु पक्षी पानी के लिए परेशान

44

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। जेठ के महीने में इन दिनों सुबह 9 बजे के बाद तेज तपन भीषण गर्मी से जनजीवन जहां बेहाल है वही भीषण गर्मी से पशु पक्षी पानी के लिए परेशान है। जंगलों में पानी के लिए पशु पक्षी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसके चलते पशु पक्षियों को पानी की तलाश में लंबी दूरी तय करना पड़ता है तब जाकर कहीं पानी नसीब होता है और गलातर होता है। फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन इस मामले में आंख मूंदे पड़े हुए। जंगली जानवरों का झुंड पानी की तलाश में शहर की ओर आ रहा है। दर्जनों बंदर नीलगाय हिरण पानी की तलाश में इधर-उधर भटककर जान भी दे रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते आम जनमानस 10 बजे अपने घरों में धूप के चलते कैद हो जा रहा है जो देर शाम को सूर्य अस्त के बाद अपने घरों से बाहर निकल रहा है। सूरज की इतनी तेज तपन है कि लोग बेचैन हो जा रहे हैं। तेज धूप से बचाव के लिए पेड़ के छांव की तलाश करते देखे जा रहे हैं जहां पेड़ दिख रहा है वहां धूप से बचने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग इकट्ठा होकर इधर-उधर बैठे हुए हैं। जनमानस सूर्य भगवान से बेरुखी धूप को कम करने और इंद्र भगवान से जल्दी नजरे इनायत कर बरसात करने की प्रार्थना कर रहे है। लोगों का मानना है कि इतनी तेज धूप भीषण गर्मी इधर कई सालों से नहीं देखा गया जो इस बार देखने को मिल रहा है। तेज धूप के चलते कई नदियां सूख गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now