दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र ।आज बृहस्पतिवार को कस्बा स्थित टाऊन क्लब क्रिकेट मैदान समीप पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, त्रिभुवन फील्ड व अन्य बरगद पेड़ के नीचे व्रतधारी महिलाओं ने वट सावित्री पूजा पूरे विधि विधान के साथ किया और प्रसाद भी चढ़ाया।इस दौरान व्रतधारी महिलाओं ने अपने पति की लंबी दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की ।
बात दे की हर वर्ष सुहागन महिलाओं द्वारा ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत रखा जाता है।मान्यता है कि वटवृक्ष की जडों में ब्रह्मा और तने में भगवान विष्णु व डालियों व पत्तियों में भगवान शिव का निवास स्थान होता है एवं इस वृक्ष की लटकती हुई शिराओं में देवी सावित्री का निवास है।
अपनी विशेषताओं और लंबे जीवन के कारण इस वृक्ष को अनश्वर माना जाता है इसीलिए महिलाएं पति की दीर्घायु और परिवार की समृद्वि के लिए यह व्रत रखती है। वट वृक्ष के नीचे सावित्री ने अपने पति को पुनः जीवित किया था तब से यह व्रत ’वट सावित्री’के नाम से जाना जाता है।
मान्यता है कि इस दिन वट वृक्ष की पूजा करने से दांपत्य जीवन सुखद बनता है सभी कष्ट दूर हो जाते हैं एवं मनुष्य निरोगी रहता है।
इस दौरान प्रातःसुबह से काफी संख्या में महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और अपने पति की दीर्घायु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |