समर कैंप का हुआ भव्य शुभारंभ दोनों टीमें बराबर पर सिमटे

102

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। टाऊन क्लब खेल मैदान पर बृहस्पतिवार को जिला फुटबाल संघ व जिला ओलंपिक संघ सोनभद्र के निर्देश में बालक बालिकाओं के पंद्रह दिवसीय समर कैंप का भव्य शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन के द्वारा किया गया । पंद्रह दिवसीय समर कैंप में दुद्धी नवजीवन समिति एवं मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी की दोनो टीमों ने निर्धारित 60 मिनट के खेल में तीन -तीन गोल किए ।इस दौरान बराबरी पर एक दूसरे को रोका । जिला फुटबाल संघ के सचिव जनाब अहमद नूर एवं जिला ओलंपिक संघ के सचिव जनाब साजिद अली के निर्देशानुसार पर पूरे जनपद में आठ पंजीकृत टीमें है। जिसमे दुद्धी ,चोपन ,चुर्क, ओबरा, राबर्ट्सगंज ,हिंडालको अनपरा, बीना की टीमें शामिल है। समर कैंप सोनभद्र में आयोजित होने वाली स्टेट चैंपियनशिप,संतोष ट्राफी को ध्यान में रखकर लगाया जा रहा है ताकि प्रतिभवान खिलाड़ियों को मौका मिल सके ।मैच में संदीप कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन , कृष्णदेव एड,संदीप कुमार मुजीब अहमद,कैप्टन मदन संदीप कुमार कैप्टन आशु , दिब्या,पलक ,सुभनिता,अनुराधा,तारा ,दीपू ,शुभम आर्यन के अलावा अन्य दर्शक मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now