दुद्धी विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार विजय सिंह गोड़ 2996 मतों से चुनाव जीते 

171

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा उपचुनाव पर इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड को कड़ी टक्कर में 2996 मतों से चुनाव हराकर जीत दर्ज कर ली हैं। चुनाव आयोग के साइट पर विजय सिंह के जीत के मिले आंकड़ों के आधार पर नगर में खुशी का माहौल हो गया। खुशी से लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और जीत की बधाई और शुभकामनाएं एक दूसरे को लोगों ने दिए ।वही नगर में कई स्थानों पर जमकर आतिशबाजी की गई। इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं है मिठाई बांटने खिलाने का सिलसिला देर रात्रि तक चलता रहा ,लोग खुशी से झूमते नजर है। विजय सिंह गोंड को 82164 मत मिले वहीं भाजपा के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड को 79168 मत मिले।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now