चुनावी शोर समाप्त होने के बाद अब लोग चुनावी गुड़ा गणित में जुटे

97

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। चुनावी शोर समाप्त होने के बाद अब चाय पान की दुकानों पर चुनावी गुड़ा गणित करने में लोग लगे हुए हैं। विभिन्न राजनीतिक दल अपने पार्टी को जीत दिलाने में जुटे हुए हैं। उधर चुनावी एग्जिट पोल ने विपक्षी दलों के सामने सीटों के आंकड़े आने पर होश उड़ गए हैं। टीवी चैनलों के एग्जिट पोल ने भाजपा को काफी बढ़त में जीत दिलाया है जिसके चलते विपक्षी दलों के आंकड़े गले से नीचे नहीं उतर रहे हैं। वैसे अभी सही सीटों का परिणाम आना अभी बाकी है लेकिन राजनीतिक दलों के गुड़ा गणित अपने स्तर से लोग लगा रहे हैं कौन कहां से जीत रहा है और कौन कहां से हार रहा है। इस बार दुद्धी के विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा में हुए चुनावी घमासान को लेकर लोग आंकड़े का गुड़ा गणित लगाने में बैठने हुए हैं और अपने अस्तर से जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन सही आंकड़े 4 जून मतगणना होने के बाद ही पता चल सकेगा की कौन कितने पानी में है और किस दल को क्षेत्र की जनता ने पसंद किया है। वैसे इस बार मतदाताओं का चुप्पी ने सभी प्रत्याशियों को सकते में डाल दिया है। इन दिनों सुबह से लेकर शाम तक चुनावी गणितज्ञ अपने हिसाब से गणित लगा रहे हैं अब देखना है कि चुनावी गणित किसका सफल होता है। 4 जून को सुबह जिला मुख्यालय पर एनडीए के लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी रिकी कोल और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के बीच मुकाबला है वही दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड और समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड के बीच कड़ा मुकाबला है। किस प्रत्याशी के सिर माथे पर विजय श्री का सेहरा किसके सिर पर होगा यह 4 जून को दोपहर या शाम तक पता चल जाएगा। इस बार के चुनाव तपन में सभी प्रत्याशियों की अग्नि परीक्षा होगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now